उमेश कुमार चौधरी
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अप्रैल,20 ) । जनवितरण प्रणाली डीलर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप । जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र में अप्रैल माह का खाद्यान्न वितरण शुरू तो हो गया है । लेकिन इस खाद्यान्न वितरण के शुरू होते ही राशन डीलरों द्वारा किए जा रहे अनियमितता की शिकायत भी प्राप्त हो रही है। खानपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से संवाददाता द्वारा प्रखंड क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण में सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रति व्यक्ति 01 किलोग्राम दाल राशन डीलर द्वारा नहीं देने तथा खाद्यान्न वितरण में अनाज 05 किलो के बजाय 04 किलों 01 किलो कम देने की शिकायत की बात जब की गई तो उन्होंने बताया कि दाल का स्टॉक अभी प्राप्त नहीं हुआ है । इसीलिए लोगों को दाल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । वहीं डीलर द्वारा अनाज कम देने के मामले की जांच की जाएगी जांच उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। ताजुब्ब की बात है कि आखिर में ऐसा क्यों हो रहा है।
चावल भी कम मिल रहा है और दाल तो बिल्कुल नहीं मिल रहा है । आखिर सरकारी घोषणा का क्या हुआ । ऐ गांव के गलियारे में चर्चाऐमान है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उमेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma