अपराध के खबरें

काला कानून यूएपीए वापस लेने की मांग पर यंग इंडिया के आह्वान पर छात्रों ने किया उपवास,


केंद्र सरकार कोरोना से लड़ें- छात्र-कार्यकर्ताओं से नहीं- सुरेंद्र

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 अप्रैल,20 ) । काला कानून यूएपीए वापस लेने की मांग पर यंग इंडिया के आह्वान पर छात्रों ने उपवास किया । यंग इंडिया कोआर्डिनेशन कमेटी के आह्वान पर यूएनपीए कानून वापस लेने एवं कोरोना के आड़ में छात्र- कार्यकर्ताओं पर किए जा रहे झूठा मुकदमा, पुलिस एवं सरकारी जुल्म पर रोक लगाने की मांग को लेकर शनिवार को प्रखंड के मोतीपुर में आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में, हरिशंकरपुर बधौनी में प्रखंड संयोजक जितेंद्र सहनी के नेतृत्व में एवं बधौनी में मो० जावेद के नेतृत्व समेत कई जगहों पर अपने घरों में रहकर आइसा नेताओं ने एकदिनी उपवास सह धरना कार्यक्रम किया. मौके पर आइसा जिला प्रभारी सह भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम देशव्यापी कार्यक्रम का हिस्सा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने- अपने घरों में रहकर आइसा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां अपने-अपने अपने हाथों में लेकर विरोध दर्ज कराया है. इस मौके पर माले नेता ने केंद्र सरकार को अगाह किया कि केंद्र सरकार छात्र एवं कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा करना, जेल भेजना, तंगोतबाह करना बंद करें. सरकार सभी को साथ लेकर वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ें. इसमें तमाम छात्र-कार्यकर्ता साथ देंगे अन्यथा सरकार के गलत रवैया के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live