अनुदानित शिक्षकों ने छात्र हित में बड़ा काम किया
जीरादेई/सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के अनुदानित शिक्षक विगत 08 वर्षों से लंबित अनुदान की मांग की है।जहां अनुदानित शिक्षक संघ के जिला सचिव पारस नाथ कुशवाहा ने सरकार से मांग किया है कि इस कोरोनावायरस जैसे भीषण महामारी से निपटने व अपनी जीवन यापन करने के लिये विगत वर्ष 2013 से लेकर 2020 तक का अनुदान एक मुश्त दिया जाए ताकि अनुदानित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपने परिवार को चला सके। वहीं शिक्षक नेता संतोष दुबे ने बताया कि सरकार के हर कार्यो में कदम से कदम मिलाकर अनुदानित शिक्षत चलते है जहां उन्होंने आगे बताया कि आज अनुदानित व गेस्ट शिक्षकों की देन है कि इंटर का परीक्षा फल समय से घोषित हुआ तथा लॉक डाउन नही होता तो मैट्रिक का भी परीक्षा फल समय से घोषित हो जाता। आगे उन्होंने बताया कि सरकार का नैतिक जिम्मेदारी बनता है कि शिक्षकों का अनुदान एक मुश्त उनके बैंक खातों में भेज दिया जाये।वहीं मौके पर उपस्थित माध्यमिक शिक्षक संघ के संगठन सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि अनुदानित शिक्षकों के प्रति सरकार को संवेदनशील होना चाहिए क्योंकि जिस राज्य में शिक्षक भूखों मरे उस राज्य का कभी भला नहीं हो सकता और इसका पूरा जिम्मेदारी राज्य की मुखिया पर जाता है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कृष्ण कुमार सिंह की रिपोर्ट राजीव रंजन के सम्प्रेषण से सम्प्रेषित त्र। Published by Rajesh kumar verma