डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी
फिरोजाबाद/उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 ) । उत्तरप्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज पुलिस को उस समय बडी सफलता हाथ लगी जब सिरसागंज के नेशनल हाइवे स्थित एक ब्रज होटल पर ब्लैक में अवैध रुप से शराब बेचने की शिकायत पर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया । आप को बताते चले कि आज थाना सिरसागंज सीओ आइपीएस डाक्टर इराज राजा को एक मुखबीर की सूचना मिली की सिरसागंज के ब्रज होटल पर लम्बे समय से बडे पैमाने पर ब्लैक मैं अवैध रूप से अग्रेजी देशी शराब को बेचा जा रहा है जहाँ थाना सिरसागंज सीओ ने सिरसागंज के ब्रज होटल पर एक मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये होटल से भारी मात्रा मैं 400 ब्रांडेड अग्रेजी देशी शराब सहित दौ फोर व्हीलर गाडियां एवं दस मोटरसाइकिल सहित मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुये पुलिस ने तीन अभियुक्त सौरभ जादौन पुत्र दिगेंद्र सिंह निवासी उमरी, विनोद उर्फ बिल्ला पुत्र सोबरन निवासी सिरसागंज, विश्वनाथ उर्फ बाबा रजनीश निवासी अध्यापक नगर सिरसागंज को लॉक डाउन के दौरान इस तरह उल्लंघन एवं अवैध रुप से ब्लैक में शराब बेचने के मामले में तीनों अभियुक्त पर गंभीर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ०केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma