सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 अप्रैल,20 ) । जिले के सभी प्रखण्ड क्षेत्रों में आज बुधवार को बहुत लोग लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहकर पृथ्वी दिवस मनाया।जहां जिले के भरथुईगढ़ के शिक्षक मनोरंजन कुमार सिंह ने बताया कि अपने घर के परिसर में पौधा रोपण कर पृथ्वी दिवस को मनाया। वहीं जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के प्रधनाचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है आगे उन्होंने इस अवसर पर अपने घर के पास सब्जी का पौधा लगाया तथा बताया कि पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ करने का परिणाम ठीक नहीं होता है इसलियू हम सबको पर्यवरण संरक्षण की दिशा में काम करना चाहिए।वहीं डॉक्टर बालकृष्ण मिश्रा, सुनील सिंह, अंकित मिश्रा, प्रकाश कुमार इत्यादि सभी लोगों ने सभी प्रकार के वृक्ष व केला का पौधा लगाकर पृथ्वी दिवस को मनाया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कृष्ण कुमार सिंह/ राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma