छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपील का असर छपरा जिले के सभी प्रखंडों में भी देखने को मिला जहां यहां के सभी भी लोगों ने रात 09 से 9:09 बजे तक लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद करके मोमबत्ती दीया और फ्लैशलाइट जलाया और दिपावली की तरह प्रकाश पर्वजलाकर दीपोत्सव मनाया। और साथ ही साथ यह संदेश भी दिया की देश के सभी लोग एक साथ मिलकर कोरोनावायरस जैसे वैश्विक महामारी से साथ मिलकर लड़ना है और इससे अपने देश से भगाना है।वहीं सबों ने एक स्वर में कहा कि घर में रहना है, कोरोनावायरस को भगाना है और सरकार द्वारा जारी किए गए आवश्यक दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करना है। समस्तीपुर कार्यालय से राजीव कुमार रंजन की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।Published by Rajesh kumar verma