अपराध के खबरें

वायरल संवाद:अररिया के कृषि पदाधिकारी से पास मांगने पर सरेआम एक चौकीदार को बेइज्जत किया गया उसके बाद एक्शन में है बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पूरे देश दुनिया में हो रही है इस घटना की निंदा



मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 
अररिया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 अप्रैल,20 ) ।
अररिया के कृषि पदाधिकारी से पास मांगने पर सरेआम एक चौकीदार को बेइज्जत किया गया उसके बाद एक्शन में है बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पूरे देश दुनिया में हो रही है इस घटना की तीव्र निंदा ।
सोशल मिडिया पर 18 मिनट के हो रहे वायरल वीडियो क्लिप ने पूरे देश में तहलका मचा रखा है । यह वीडियो है अररिया जिले का उठक-बैठक करते इस जवान(चौकीदार) गोनू ततमा का है। जानकारी के अनुसार सोमवार को बैरगाछी चौक पर पुलिस पदाधिकारी के साथ ड्यूटी कर रहा था। उसे बड़े अधिकारियों द्वारा रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को रोकने के लिए कहा गया था। इसकी गलती केवल इतनी थी कि इसने जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी रोक दी। मनोज कुमार ने उसे जमकर हड़काया। जेल भेजने की धमकी दे डाली। इतना हवा बनाया कि पुलिस पदाधिकारी भी हड़क गए और वो भी गोनू को ही बुरा भला कहने लगे। जेल जाने से बचने के लिए गोनू से उठक-बैठक कराई गई । बेचारा अदना सा चौकीदार बीच सड़क पर ही अपने पुलिस अधिकारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों के समक्ष उठक बैठक किया फिर मनोज कुमार ने पैर पकड़वा कर माफी मंगवाया। तब जाकर मामला कुछ हद तक शांत हो गया । वहीं उक्त घटित घटना कृषि पदाधिकारी ने पास मांगने पर सरेआम एक चौकीदार को बेइज्जत किया उसके बाद एक्शन में है बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live