समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 ) ।
समस्तीपुर में रविवार सुबह से रात तक पुलिस की चौकसी देखी गई, लॉकडॉन तोड़ने वाले के साथ सख्ती बरती गई और गाड़ी सवार को फाइन की गई। हमारे संवाददाता ने बताया कि समस्तीपुर में रविवार को लॉक डाउन का सख्ती से पालन की गई और बेवजह बहाना बनाकर घूमने वाले लोगो को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
जिला के मुसरीघरारी और रोसड़ा पुलिस द्वारा गाना गाकर अनोखे अंदाज में लोगो को लोगो को लॉक डाउन में घर मे रहने के लिए अपील किये और मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष विशाल सिंह ने गाना गाया
*जिंदिगी हर कदम एक नई जंग है
जंग में जीत जाएंगे हम जीत जाएंगे हम*
रोसड़ा के महिला पुलिस ने गाना गाई
आई है इस दुनिया में बीमारी कोरोना तुम इससे डरोना तुम इससे डरोना, घरों में ही रहोना, बाहर न निकलोना ।
वहीं लॉकडाउन का अनुपालन कड़ाई के करते जांच करते Dsp सदर प्रीतिश कुमार नगर थाना अध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष खुर्शीद आलम, मनोज कुमार, सिपाही चंदन और भी दर्जनों लोगों के द्वारा लॉक डाउन के दौरान सख्ती बरती गई और फालतू घूमने वाला व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया और दुबारा पकड़ाने कठोर कानूनी करवाई का चेतावनी दी गई। रविवार सुबह से ही जिला में हर जगहों पर पुलिस के द्वारा लोगों से सहयोग की अपील की गई । ताकि इस भीषण महामारी से हमारा समाज और देश कोरोना वायरस से जीत सके। लॉक डाउन में बाहर निकलने वाले दो पहिया वाहन चालकों के साथ सख्ती बरती गई और बाहर निकलने का कारण पूछा गया उसके बाद डाट लगाई गई और बिना हेलमेट के गाड़ियों को 1000 जुर्माना भी वसुला गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma