अपराध के खबरें

राजधानी दिल्ली के निजामुददीन इलाके के तबलीगी जमात में शामिल लोगों का आंकड़ा बढ़ने लगा आगरा में


आगरा में अबतक 100 से अधिक जमातियों को क़्वारेण्टाइन किया जा चुका है

डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी 

आगरा/उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च,20 ) । राजधानी दिल्ली के निजामुददीन इलाके के तबलीगी जमात में शामिल लोगों का आगरा में आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. वहीं आगरा में अबतक 100 से अधिक जमातियों को क़्वारेण्टाइन किया जा चुका है. शहर के 10 मस्जिदों में सभी 118 से अधिक लोग आकर रह रहे थे. जिनमे 13 दिल्ली,13 मध्यप्रदेश, बाकी लोग आगरा, राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे है. वहीं पुलिस का कहना है कि जमात में शामिल किसी ने भी विदेश से आने की बात को अगर छुपाया तो मुकदमा दर्ज किया जायेगा. आगरा पुलिस और प्रशाशन ने मुस्लिम बस्तियों में ऑपरेशन क्लीन चलाकर इन लोगों मसजिदों से पकड़ा है. अब तक आगरा ने 118 को चिन्हित किया है. निजामुद्दीन से जो तबलीगी जामात से जुड़े हए 28 जमाती है इन सभी पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. सभी को आगरा सिकन्दरा क्षेत्र में मधु रेसॉर्ट मे बने क़्वारेण्टाइन सेंटर में रखा गया है. कुछ देर में इन्हें तीन अलग-अलग जगहों शिफ्ट किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम, पुलिस और प्रशासन के लोग इन पर नज़र बनाये हुए है. साथ ही बाकी और लोगों की जानकारी में भी प्रशासन जुटा हुआ है . रोहन पी.बोत्रे एसपी सिटी आगरा ने पत्रकारों के समक्ष उपरोक्त जानकारी दी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live