अपराध के खबरें

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से लोग परेशान



कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए हर दिन बढ़ती ही जा रही है जनसहभागिता   

विभिन्न संगठनों, समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों ने कोरोना महामारी के लॉक डाउन में गरीबों को राहत पहुंचाने का कार्य कर मानवता व सेवा भावना की एक आदर्श प्रस्तुत की है ।    

 गरीबो व जरुरतमंदो के बीच जागरूकता अभियान तथा भोजन /राशन आदि वितरण करने की अनुमति सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं को दिया जाय ताकि पूर्व की भांति वो गरीबों व जरुरतमंदो की सेवा कर सके ।

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 अप्रैल,20 ) । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से लोग परेशान हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रो में निवासरत गरीबों, असहायों तथा  गुजरने वाले लोगों के लिये राशन, भोजन आदि की व्यवस्था कर रहे हैं । कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए हर दिन जनसहभागिता बढ़ती जा रही है। विगत दिनों  विभिन्न संगठनों ने गोष्ठियों, ध्वनि विस्तारक यंत्रों, पोस्टर व हैंडबिल बांटकर जनमानस को जागरूक किया। वहीं बचाव के लिए मास्क,   साबुन,  हैंड वाश, चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, चूड़ा, सोया बड़ी आदि खाद्य सामाग्री आदि गरीबो व जरुरतमंदो के बीच वितरित किये गए। विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओ, जनप्रतिनिधियों ने गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा-ठेला चालकों , फुटपाथी दुकानदारों तथा विभिन्न प्रदेशो से पैदल ही अपने घरों को जा रहे मजदूरों की सेवा बेहद तत्परता व निष्ठापूर्वक की । उन्हें भोजन कराया, साबुन तथा मास्क दिया एवं राशन का पैकेट बनाकर उन  जरूरतमंदों के बीच वितरित किया । वितरण के समय साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंस का पूर्णतः पालन किया गया तथा जागरूकता अभियान व राहत कार्य चलाया गया l विभिन्न संगठनों, समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों ने कोरोना महामारी के लॉक डाउन में गरीबो को राहत पहुंचाने का कार्य कर मानवता व सेवा भावना की एक आदर्श प्रस्तुत की है । लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस ओर रोक लगाने के निर्णय के बाद विभिन्न संगठनो के कार्यकर्ता, समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधिगण बेहद निराश हुए है । संकट की इस घड़ी में वे लॉक डाउन अवधि तक अनवरत गरीबो व जरुरतमंदो की सेवा करना चाहते है । समस्तीपुर के स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, रेलवे ट्रेड यूनियन (ECRKU) नेता एस. के. निराला, समस्तीपुर सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, मोo नगर के पूर्व प्रमुख जवाहर लाल राय, केवस निजामत के मुखिया राजीव कुमार राय, हकीमाबाद के पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले, पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष नागमणि, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामविनोद पासवान, समाजसेवी प्रेम कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, रविन्द्र कुमार रवि, रंजीत कुमार रम्भू, मोo वशीर आलम, मोo आसिफ इकबाल, डाo रामपुकार कुशवाहा, राजेश साह, जयलाल राय, बच्चा बाबू गिरी आदि ने सरकार से आग्रह किया है कि गरीबो व जरुरतमंदो के बीच जागरूकता अभियान तथा भोजन /राशन आदि वितरण करने की अनुमति सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओ को दिया जाय ताकि पूर्व की भांति वो गरीबों व जरुरतमंदो की सेवा कर सके । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live