शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले में कोरोना वायरस के कहर में भी श्रद्धालु पुजा करने में पीछे नहीं है । जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के अंतर्गत परसा पूर्व गांव में रामनवमी के अवसर पर हनुमानजी मंदिर के परिसर में सोशल डिस्टेंस बनाते हुऐ श्रद्धालुओं ने प्रभू श्री राम की पूजा अर्चना के साथ ही रामायण पाठ करते हुऐ झंडा रोपण कर प्रभु श्रीराम का फताका फहराया । मौके पर भक्त श्री राम बिलाश मंडल, रामजीवन मंडल, रामप्रकाश सिंह, अशोक कुमार, ओमशंकर मंडल व सीता राम मंडल के साथ ही अन्य लोग मौजूद थे । सभी श्रद्धालुओं ने दूरी बनाते हुए लॉक डाउन को सर्मथन करते हुए और कोरोना संक्रमण से बचते और बचाते हुए इस कार्य कर्म को सम्पन्न किया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पुनीत मंडल की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma