अपराध के खबरें

कोरोना वायरस से फैली महामारी ने मजदूर वर्ग पर मुसीबतों का पहाड़ तोड़ दिया है : राजद विधायक शाहीन


एक वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो रहा ऐसे में समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने "कोई भूखा ना रहे " अभियान के तहत इस ओर कदम बढ़ाया है ।
                   
राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 अप्रैल,20 ) ।
कोरोना वायरस से फैली महामारी ने मजदूर वर्ग पर मुसीबतों का पहाड़ तोड़ दिया है l लाकडाउन के कारण हर तरफ काम बंद होने से इन्हें रोजी-रोटी की आफत आ गई है l एक वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो रहा ऐसे में समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने "कोई भूखा ना रहे " अभियान के तहत इस ओर कदम बढ़ाया है l अपने धरमपुर स्थित घर पर ही गरीबो व जरुरतमंदो के लिए भोजन सामग्री खुद तथा अपने मित्रो के साथ तैयार कर उसे समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के शहरी तथा ग्रामीण इलाको में जरूरतमंदों के बीच विगत 04 दिनों से वितरित की जा रही है । आज पांचवें दिन भी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कचौड़ी - सब्जी तथा वेज चावल मिक्स फ्राई अपने हाथों से तैयार कर समस्तीपुर नगर परिषद् के कई वार्डो (वार्ड - 23 एवं वार्ड - 27) में तथा समस्तीपुर प्रखंड के मुसापुर , चकनूर , मोहनपुर , आदि पंचायतों में करीब 1200 से अधिक गरीबों व जरुरतमंदो के बीच भोजन वितरित किया । साथ ही साबुन व मास्क भी वितरित की । क्षेत्रीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से गरीबों, मजदूरों, दिहाड़ी कामगारों, असहायों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । संकट की इस घड़ी में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के हर मजदूर, बेबस और गरीब के घर तक भोजन के साथ हर संभव मदद को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोजन वितरण का यह कार्य लॉकडाउन तक चलता रहेगा। क्षेत्रीय विधायक के द्वारा खुद जरुरतमंदो के लिए भोजन तैयार कर खुद वितरित करने जाने की चर्चा चहुँ ओर हो रही है l कोई उन्हें मसीहा तो कोई गरीबो का हमदर्द बतला रहा है l राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के महानायक विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समाजसेवा की अदभुत व अद्वितीय मिशाल पेश की है । उनका पहल प्रशंसनीय व अनुकरणीय है ।मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव, नगर राजद अध्यक्ष डाo जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी, समाजसेवी शिवशंकर राय, जिला राजद सचिव राकेश यादव, सरपंच बेबी साह, युवा राजद प्रांतीय नेता पप्पू यादव, जिला राजद नेता प्रमोद पंडित, युवा राजद के नगर उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, मोहन मुकुल, शिव शम्भु, मोo शौकत उर्फ नेमत, एहसानुल हक चुन्ने, अभिषेक यादव, राहुल कुमार, मुकेश यादव, परमानंद राय, योगेंद्र पंडित, अब्दुल खालिक, महफूज आलम सोनू आदि मौजूद थे । इस आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live