कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के बाद इनलोगों को जिला प्रशासन द्वारा गंतव्य स्थान तक बसों से पहुंचाया जाऐगा
व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों ने दूसरे दिन जितवारपुर में बनाऐ गए आईसोलेशन वार्ड में अन्य राज्य से आऐ लोगों को कराया भोजन
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 अप्रैल,20 ) । जितवारपुर स्थिति आईसोलेशन वार्ड में पहुंचे तीन सौ से ज्यादा स्थानीय जिले के मजदूर सहित विभिन्न जिले के मजदूर परिवार के साथ । समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों ने आज दूसरे दिन जितवारपुर में बनाऐ गए आईसोलेशन वार्ड में अन्य राज्य से आऐ हुऐ लोगों को भोजन कराया गया । जानकारी के अनुसार आज 01 अप्रैल, 20 को भोजन वितरण कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ द्वारा कृष्णा हाई स्कूल जितवारपुर में बनाएं गए आईसोलेशन वार्ड में ठहरे हुए मजदूरों के साथ ही स्टेशन रोड, हॉस्पिटल रोड, बस स्टैंड, मवेशी अस्पताल आदि जगहों पर भूखों को खाना खिलाया । मालूम हो की कोरोना वायरस के लेकर संपूर्ण जिले में लॉक डाउन है । बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले में दूर देश से किसी तरह अपने राज्य के गृह जिला के साथ साथ अन्य गृह जिला जाने वाले लोगों के समस्तीपुर आने वाले को प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच हेतू जितवारपुर स्थित कृष्णा हाई स्कूल में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है । जहां फिलहाल जिले के मजदूरों सहित अन्य जिले के भी करीब 300 के आसपास मजदूर परिवार के साथ है । जिनका डाटा एंट्री बेस तैयार किया जा रहा है । डाटा तैयार होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जाएगी । पॉजिटिव पाये जाने पर ईलाज हेतू भर्ती कर लिया जाएगा अन्यथा बसों द्वारा इनलोगों को जिला प्रशासन इनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा । इसके लिए 10 प्रति बसों का प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा किया गया हुआ है । जिससे इनलोगों को इनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा । व्यवहार न्यायालय के सेक्रेटरी श्री तारकेश्वर सिंह, नाजिर कन्हैया लाल, सत्येंद्र कुमार सिंह, रवि कुमार दुबे, सुबोध कुमार सिंह, रोशन मिश्रा, लाल बिहारी सिंह, विद्या देवी के साथ ही व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों ने जितवारपुर स्थित आईसोलेशन वार्ड पहुंच कर सबों को भोजन कराया । उक्त मौके पर दुर्गा स्वीट के प्रोपराइटर गिरी जी के कार्य भूमिका सर्वोपरि के साथ ही सराहनीय रहा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma