आवेदन का कोई शुल्क नहीं देना है
शिकायत मिलने पर होगी अविलंब कार्यवाई
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 अप्रैल,20 ) सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के सभी जरूरतमंद राशनकार्ड का आवेदन देंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ ) सुनील कुमार गौंड ने गुरुवार को बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र के सभी जरूरतमंत जिनका राशन कार्ड नहीं बना है आवेदन देंगें।आगे उन्होंने बताया कि केवल जीविका के सदस्य ही आवेदन देंगे ऐसी बात नहीं है। कोई भी व्यक्ति जो निहायत जरूरतमंत है तथा किसी कारणवश उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है निःशुल्क आवेदन करेंगे।और उन्होंने बताया कि कुछ जगहों से शिकायत मिल रही है कि आवेदन के नाम पर कुछ शुल्क की मांग की जा रही है जो बिल्कुल गैर कानूनी है।वहीं बीडीओ ने आमजन से अपील किया कि कही से भी शुल्क मांग की जानकारी मिलेगी तो शुल्क मांग करने वाले कर्मी पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।वहीं बीडीओ ने जीविका के बीपीएम व डीपीम का मोबाइल नम्बर क्रमशः बीपीएम 6207890905,8789373708 ,7779950300, डीपीएम 9955998039,
9110927843 जारी किया है । और उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का कोई शिकायत हो तो उक्त नम्बर पर शिकायत दर्ज कराए।वहीं बीडीओ ने बताया कि विशेष परिस्तिथि में मेरे नम्बर या कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।आगे उन्होंने बताया कि शीघ्र ही शिकायत का निवारण किया जायेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कृष्ण कुमार सिंह/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma