तेज आंधी और बारिश से क्षेत्र के किसानों का मक्का फसल गेहूं सब्जी आम लीची का अपुर्णीय क्षति हुआ है प्रभावित किसानों का सर्वेक्षण क्षतिपूर्ति राशि अभिलंब प्रदान किया जाए
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 अप्रैल,20 ) । लॉक डाउन के कारण खाद्य आपूर्ति में मात्र पांच किलो चावल बहुत कम है इसके साथ दाल आटा चीनी भी उपलब्ध कराने की राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक अध्यक्ष नजरे आलम सिद्दीकी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता तैयब हुसैन ने किया मांग ।
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव के लिए पूरा प्रखंड सजग है इसमें क्षेत्रीय प्रशासन का सराहनीय कदम अत्यंत प्रभावी है । लॉक डाउन के कारण खाद्य आपूर्ति में मात्र पांच किलो चावल बहुत कम है । इसके साथ दाल आटा चीनी भी उपलब्ध कराई जाए । इसके साथ अत्यंत आवश्यकता पूर्ति के लिए राशि भी उपलब्ध कराई जाए प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश जरूरतमंद उपरोक्त खाद्य सामग्री से वंचित हैं कारण की या तो उनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है या फिर राशन कार्ड मैं अंकित सदस्यों की सूची में परिवार के नाम नहीं हैं ऐसे लोगों का आधार कार्ड के अनुसार सर्वेक्षण सूची तैयार किया जाए । जिस सूची को निर्माण करने में आशा कार्यकर्ता, वार्ड पार्षद और वार्ड में निवास कर रहे जनप्रतिनिधि के सहयोग से संयुक्त रूप लाभ से वंचित परिवारों का सूची तैयार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी द्वारा दिया जाए ताकी महामारी काल में समस्त परिवार को सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाभ प्राप्त हो सके । विगत दिनों प्रखंड क्षेत्र में आए तेज आंधी और बारिश से क्षेत्र के किसानों का मक्का फसल गेहूं सब्जी आम लीची का अपूरणीय क्षति हुआ है प्रभावित किसानों का सर्वेक्षण क्षतिपूर्ति राशि अभिलंब प्रदान करने की बात कहा है । उपरोक्त बातें प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक अध्यक्ष नजरे आलम सिद्दीकी ने कहा । इस बात की जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ता तैयब हुसैन ने पत्रकारों को बताया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma