अपराध के खबरें

बेंगलुरु में फंसे सीवान जिले की लोगों की मदद के लिए आगे आया संगठन


सीवान ज़िले के कई लोग कोरोनावायरस वैश्विक महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन होने की वजह से अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं।

बेंगलूर हाईकोर्ट के अधिवक्ता कृष्णकांत सिंह व अमित वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा लगातार सिवान और आसपास के ज़िले के लोगों के लिए बेंगलुरु में राशन, आर्थिक मदद व आवश्यक सभी सामग्री प्रदान उपलब्ध कराकर के मदद सहायता प्रदान की जा रही हैं

राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट 

सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 अप्रैल,20 ) । सीवान ज़िले के कई लोग कोरोनावायरस वैश्विक महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन होने की वजह से अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं।जहां वे अपने लिए और अपने परिवार के लिए भोजन की खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने में बिल्कुल ही असमर्थ हैं।जिसको देखते हुए सीवान जिले के सदर प्रखंड के भरथुई गांव के ग्रामीण बैंक के अवकाशप्राप्त मैनेजर श्री उमेश प्रसाद सिंह के सुपुत्र व बेंगलूर हाईकोर्ट के अधिवक्ता कृष्णकांत सिंह व अमित वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा लगातार सिवान और आसपास के ज़िले के लोगों के लिए बेंगलुरु में राशन, आर्थिक मदद व आवश्यक सभी सामग्री प्रदान उपलब्ध कराकर के मदद सहायता प्रदान की जा रही हैं। वहीं संवाददाता राजीव रंजन कुमार से विशेष बातचीत के दौरान अमित वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि जब से लॉक डाउन लागू हुआ है तब से सिवान और आसपास ज़िले के सभी लोग जो विभिन्न प्रदेशों में फंसे हुए हैं विशेषकर बैंगलोर में उन्हें हरसंभव मदद सहायता प्रदान किया जा रहा है जहां अमित वेलफेयर ट्रस्ट विभिन्न माध्यमों से सेवा कार्य करते आ रहा है।आगे उन्होंने कहां और सम्पन्न लोगों से विशेष आह्वान भी किया की जो भी अबतक आगे नहीं आ पाये है वे इस संकट की घड़ी में जरूर आगे आए और आकर एक-दूसरे का मदद करें आप सभी लोग। जहां उन्होंने सेवा कार्य में लगे लोगों का अभिनंदन भी किया है। आपकों मालूम हो कि 'युवा बिहारी संघ' के सयोजक अधिवक्ता कृष्ण कांत सिंह ने संवाददाता राजीव रंजन कुमार को बताया की संघ के सभी वरिष्ठ सदस्य सुधांशु शेखर सिंह, बबलू सिंह, अनिल सिंह, आशीष, शशिकांत, अंजेश, राजेश यादव, दिनेश, चेतन प्रताप, आलोक झा आदि के साथ मिलकर बैंगलोर में रह रहे अबतक करीब 600 से ज्यादा पीड़ित परिवारों और मजदुर वर्ग के सभी लोगो को अभी तक मदद सहायता पंहुचा चुके हैं।जिसमे से करीब 200 से ज्यादा पीड़ित व्यक्ति सिर्फ बिहार के सिवान ज़िले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न गांवों के है।जैसे में.. श्वेता कुमारी, शालनी कुमारी अशोक कुमार, बृजकिशोर शाह, अर्जुन, भूलन प्रसाद, महेश यादव, सूरज भगत, चन्दन पटेल, खुर्शीद आलम, सुनील रावत, सुरेंद्र पासवान, नौशाद खान, अनिल रावत, राकेश सिंह, राजेंद्र राम, असलम,दिल हुसैन, शमशाद आदि।जिन्हे अविलंब तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई गयी है।वहीं अधिवक्ता कृष्णा कांत सिंह ने फ़ोन पर विशेष वार्ता बातचीत के दौरान बताया की अपनी मिट्टी का कोई व्यक्ति जब दूसरे प्रदेश में मिलता हैं तो काफी ख़ुशी होती हैं और उन्होंने अपना मोबाइल नंबर +91 8884722632 को जरूरतमंद लोगों के लिए सार्वजनिक भी किया हैं।ताकी जो भी सिवान ज़िले के लोग बेंगलुरु में रह रहे हैं और उन्हें किसी भी तरह की समस्या हैं तो वैसे लोग संपर्क कर सकते हैं।आगे उन्होंने अपनी संगठन 'युवा बिहारी संघ' के सभी सदस्यों को इस वैश्विक कोरोनावायरस आपदा के घड़ी में एक साथ मिलकर अपने सभी पीड़ित लोगों को सहायता करने लिए बहुत बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं भी दिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live