पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । राजधानी पटना से अभी अभी बड़ी खबर मिली है । जहां पांच पॉजिटिव मरीजों को आज पटना के एनएमसीएच से छुट्टी मिल गई है । जहां एनएमसीएच में कोरोना के नोडल पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आज तीसरी बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गई है। वहीं इन पांच मरीजों में चार सिवान जिले के और पांचवा पटना के खेमनीचक का है और एक साथ पांच मरीजों के स्वस्थ होने के बाद बिहार को कोरोना के खौफ से थोड़ी राहत मिली है आगे आपकों बता दें कि बिहार में अभी तक 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जहां इन 32 में से अब तक 8 कोरोना नेगेटिव हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।वहीं पटना एम्स ने आज पाच मरीजों को डिस्चार्ज किया है आपकों बता दें कि सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी मिली है।
जहां फिलहाल एम्स में एक भी पॉजिटिव केश मरीज नही है इसकी जानकारी एम्स ने एक हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है।
वहीं अभी तक बिहार में पिछले 42 घंटों में एक भी कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस नही मिले हैं जहां अबतक के कुल 3329 सैम्पल में से 3293 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो वहीं अबतक 32 पॉजिटिव मरीज। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma