समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 अप्रैल,20 ) ।
आशा सेवा संस्थान बंदियों के बीच विगत 10 वर्षों से विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियाँ करती आ रही है।जिसे बंदियों में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला।समय समय पर इनके द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में सदी की भीषणतम अंतर्राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन्होंने एक योद्धा के रूप में कार्य किया है सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कारा प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए बंदियों को जागरूक करने का कार्य किया साथ ही सभी बंदियों को मास्क और साबुन भी उपलब्ध करवाया। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा को कारा प्रशासन,उपकारा दलसिंहसराय की अधीक्षक श्रीमती स्नेहलता द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मनित किया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma