समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 अप्रैल,20 ) । बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना एवं श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के सचिव रविशंकर द्वारा बस स्टैंड समस्तीपुर के नजदीक राहगीरों,दैनिक मजदूरों और रिक्शा चालकों को जिला प्रशासन समस्तीपुर की ओर से उपलब्ध कराई गई वहीं आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा एवं द्रोणाचार्य वेल्फेयर सोसाइटी के सचिव रंजीत कुमार द्वारा मास्क वितरित किया गया।और एक सौ मास्क वहां उपलब्ध कराया गया ताकि दूसरे लोग जो आयें उन्हें भोजन भी मास्क मिल सके। मौके पर नगर सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता भी उपस्थित एवं विद्या जी मौजूद थे। इसके अलावे समस्तीपुर के सभी प्रखंडों के अंतर्गत पंचायत स्तर पर प्रतिनियुक्त पारा विधिक स्वयंसेवकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार,समस्तीपुर के सचिव रविशंकर के द्वारा सैनिटाइजर दिया गया और आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा एवं द्रोणाचार्य वेल्फेयर सोसाइटी के सचिव रंजीत कुमार द्वारा दो सौ मास्क सचिव रविशंकर को दिया गया ताकि जरूरत मंद लोगों तक मास्क वितरित किया जा सके दिया गया ताकि अन्य जरूरत मंद लोगों तक। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma