अमित कुमार(शिवहर)
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
शिवहर/जिले में वर्षा थमने का नाम नही ले रहा. 17 अप्रैल से लगातार हो रही बारिश एवं ओलावृष्टि से जिले के किसानों के चेहरे पर से खुशी गायब दिखाई देती है. रविवार को भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि एवं जमकर बारिश हुई. इन दिनों जिले में बारिश किसानों के लिए आफत बनकर बरस रही है. जिससे रबी फसल एवं सब्जियों की काफी क्षति हुई है. सावन भादो की तरह मौसम का मिजाज बना हुआ है. लगातार हो रही बारिश के कारण प्रतिदिन किसान गेहूं के फसल को सुखा रहे हैं तथा प्रतिदिन भींग जा रहा है.अभी भी मौसम में कोई सुधार नहीं हो रहा है. मौसम की बेरुखी से किसानों की स्थिति दयनीय बन गई है. एक तरफ कोरोना महामारी का कहर तो दूसरी ओर मौसम की मार से किसानों की आर्थिक स्थिति एकदम खराब हो गई है. इस बार मौसम की बेरुखी के कारण रवि फसल किसानों के लिए घाटे का सौदा बनकर रह गया है. गेहूं का फसल भीगने के कारण उसमें अंकुरण हो रही है.जिले के बेलहियां पंचायत के वार्ड नं 5 के वार्ड सदस्य सह किसान हरिशंकर सिंह एवं ध्रुव सिंह अपने गेहूं की फसल दिखाते हुए फसलों के क्षति का आकलन करवाकर मुआवजा राशि की मांग सरकार से की है.
Published by- Vimal kishor Singh