राशन डीलर की मनमानी हो रही है जिसके कारण से गरीबों तक राशन नहीं पहुंच रही है : असली देशी पार्टी
किसानों की स्थिति सुधरेगा तभी देश सुधरेगा इसलिए किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए नई-नई किस्मों के बीज रासायनिक यंत्र फ्री में उपलब्ध कराएं : कृष्ण कुमार कुशवाहा
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) । विश्व महामारी कोरोना के लेकर लागू लॉकडाउन में भूख से तड़प कर मौत को गले लगा रहे मजदूर वर्ग के लोग परिवार सहित । आज असली देसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव के साथ दूरभाष से हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा के राज्य के जिले के सभी पंचायतों में राशन डीलर की मनमानी हो रही है । जिसके कारण से गरीबों तक राशन नहीं पहुंच रही है । इसलिए सरकार से अपील है कि राशन डीलरों को राशन ना देकर के डायरेक्ट सीधे गरीबों के घर तक पहुंचाने का कार्य करें नीतीश सरकार । इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ गरीबों तक जल्द पहुंचना चाहिए । आगे उन्होंने कहा की विभिन्न राज्य के हिस्सों में बिहार के लाखों गरीब मजदूर फंसे हुऐ जो भूखे प्यासे तिड़मिला रहे हैं और बाध्य होकर आत्महत्या तक कर रहे है । इसी का नतीजा है की सूरत से गरीब परिवार पैदल अपने गांव चला और भूख से व्याकुल हो रास्ते में ही सुसाइड पत्नी बच्चे सहित कर लिया । आखिर में इसका जिम्मेवार कौन है राज्य सरकार या केन्द्र सरकार । वहीं दूसरी ओर असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय युवा प्रवक्ता सह जिला अध्यक्ष समस्तीपुर कृष्ण कुमार कुशवाहा ने कहा की किसानों की स्थिति सुधरेगा तभी देश सुधरेगा इसलिए किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए नई-नई किस्मों के बीज रासायनिक यंत्र फ्री में उपलब्ध कराएं ताकि किसान मन लगाकर अपना कृषि कार्य कर सकते हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma