लॉकडाउन के बाद कल - कारखाने बंद होने से बेरोजगार हुऐ मजदूरों के समक्ष हुई भोजन की कमी, भूखे प्यासे मरने पर हैं मजबूर
केन्द्र सरकार या राज्य सरकार की सहायता अनुपलब्ध
खगड़िया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 )। दिल्ली में फंसे बिहार वासी मजदूरों ने भेजा त्राहिमाम संदेश बिहार।
लॉकडाउन के बाद कल - कारखाने बंद होने से बेरोजगार हुऐ मजदूरों के समक्ष हुई भोजन की कमी, भूखे प्यासे मरने पर हैं मजबूर । केन्द्र सरकार या राज्य सरकार की सहायता अनुपलब्ध है। बताया जाता है कि बिहार के खगड़िया जिले के कुछ गरीब परिवार के नवयुवक दिल्ली में विभिन्न कार्य करते हुऐ अपना जीवन यापन कर निवास कर रहे थे । विगत 24 मार्च से कोरोना संक्रमण की महामारी से बचाव के लेकर लॉकडाउन लगा दिया गया । जिसके कारण काम धंधा बंद हो गया । कहीं आने जाने का साधन उपलब्ध नहीं है । अनील कुमार यादव खगड़िया निवासी के पास दिल्ली में भूखे प्यासे मर रहें मजदूर विन्दवाल कुमार, बिपीन कुमार, बिपीन पंडित, नवीन कुमार, बलवीर यादव, रणवीर यादव, धर्मवीर यादव ऐ सभी खगड़िया जिला के अलौली प्रखण्ड पंचायत गौराचक के वार्ड नंबर 02 बुचायटोल के रहने वाले है ने भूखे प्यासे मरने की त्राहिमाम संदेश भेजकर सहायता की मांग किया है। बताया जाता है की इस वक्त ऐ सभी मजदूर दिल्ली के कृति नगर इलाके में चुन्ना भट्टी, मोती नगर विधान सभा क्षेत्र में आता है, वहां पर एक घर में भूखे प्यासे मर रहें है । इनलोगों की माली हालत खराब होने के कारण दैनिक जीवन में उपयोगी सामानों की खरीद करना मुश्किल सा हो गया है । जिससे इन लोगों का जीना दुश्वार लग रहा है । वहीं राज्य सरकार या जिला प्रशासन द्वारा भी इनलोगों तक किसी प्रकार की आपदा सहायता नहीं प्रदान किया जा रहा है । दिल्ली के चीफ मिनिस्टर भी अभी तक कोई ऐसा सहायता नही दिया है कहते हुए त्राहिमाम संदेश दिया है कि जिससे की किसी प्रकार से सहायता मिल जाऐ जिससे की ये सभी कुछ खा पी सके । प्रेस को कहाँ है की कोई उपाय लगाया जाय, ताकि सूदुर देश में हमलोग भूखे प्यासे नहीं मरें । इसके लिए आपका सदा आभारी रहूँगा । अनिल कुमार यादव एन्टी coruption के सदस्य ने उन मजदूर का मोबाइल नंबर 6204769353 दिया है, जो दिल्ली में इस वक्त भूखे प्यासे कोरोना के कहर में फंसा हुआ है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma