अपराध के खबरें

एफ.एम.आर.ए.आई. और बी.एस.एस.आर. यूनियन संगठन केवल विक्रय प्रतिनिधियों के अधिकार की सुरक्षा हेतु ही नहीं बल्कि भारतीय समाज की सुरक्षा और हर एक नागरिक की सुरक्षा हेतु कार्यशील है : बी.एस.एस.आर. यूनियन


अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹50,000(पचास हजार) की सहायता राशि देशव्यापी कोरोना त्रासदी हेतु दिया

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 अप्रैल,20 ) ।
बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (संबंध:- फेडरेशन ऑफ मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा सी.आई.टी.यू.) श्याम सुंदर कुमार सचिव बी.एस.एस.आर. यूनियन, जिला इकाई समस्तीपुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पत्रकारों को बताया है कि अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹50,000(पचास हजार) सहायता राशि देशव्यापी कोरोना त्रासदी हेतु दिया है तथा 50,000 (पचास हजार) की सहायता राशि उस संगठन को मुहैया कराया है जो कोरोनावायरस के उपचार हेतु दवा के शोध में वैक्सीन की शोध में लगे हुए हैं । 
 मालूम हो की एफ.एम.आर.ए.आई. और बी.एस.एस.आर. यूनियन संगठन केवल विक्रय प्रतिनिधियों के अधिकार की सुरक्षा हेतु ही नहीं बल्कि भारतीय समाज की सुरक्षा और हर एक नागरिक की सुरक्षा हेतु कार्यशील है, तथा हर एक वैसी परिस्थिति राष्ट्रीय या वैश्विक त्रासदी हो देश के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रहता है l एफ.एम.आर. ए.आई. का मानना है कि समाज की सुरक्षा ही सर्वोपरि है । श्री श्याम ने आगे कहां की एफ.एम.आर. ए.आई., बी.एस.एस.आर. यूनियन एवं सी.आई.टी.यू. के विभिन्न इकाई के सदस्य तथा राज्य समिति विभिन्न - विभिन्न जिलों में अपना सहायता कार्य चला कर इस देशव्यापी त्रासदी में आम जनमानस को सहायता पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, और आगे भी जब तक सहायता की आवश्यकता महसूस की जाएगी संगठन आगे बढ़कर सहयोग हेतु तत्पर खड़ा रहेगा ।
एफ.एम.आर.ए.आई., बी.एस.एस.आर. यूनियन एवं सी.आई.टी.यू. तमाम देशवासियों से अपील करता है कि *"घर पर रहे, सुरक्षित रहे"* तथा सुरक्षा कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा सफाई कर्मियों को इस वैश्विक त्रासदी में कार्य करने में मदद करें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live