संकट के समय किसी को किया गया छोटा सा भी सहयोग यादगार होता है
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । संकट के समय किसी को किया गया छोटा सा भी सहयोग यादगार होता है बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के कहर कहर व लॉक डाउन के बीच अदम्या आदिति गुरुकुल के संस्थापक गुरू डॉ एम रहमान प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले वैसे छात्रों के लिए इन दिनों मसीहा बने हुए हैं जो विगत 15 दिनों से बिहार की राजधानी पटना में लॉक डाउन के कारण दाने-दाने को मोहताज हो गए थे .छात्रों को भोजन व आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई है. गुरु रहमान ने बताया कि कई सारे प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल और मई महीने में होना था इस कारण से हजारों छात्र होली में भी पटना में ही जमे हुए थे होली के बाद एकाएक बिहार में पहले लॉक डाउन हुआ और फिर देश स्तर पर लाक डाउन हो गया है ऐसे में उनके घरों से आर्थिक सहायता नहीं आ पाई । अधिकांश वे छात्र हैं जो किसान गरीब मजदूर के बच्चे हैं जो अपने गांव से जाकर खाने पीने का सामान लेकर आते हैं लॉक डाउन के कारण के सामने समस्या काफी विकराल हो गई कई सारे छात्रों ने उनसे संपर्क किया तब उन्होंने अपने सहयोगी मुन्ना जी के साथ मिलकर छात्रों के लिए सहायता उपलब्ध कराई है अभी तक डेढ़ लाख रुपए की राशि ऐसे छात्रों के बीच उनके द्वारा वितरित किया गया है साथ ही साथ सभी छात्रों को एक महीने के लिए आवश्यक सामग्री भी प्रदान किया गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma