समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर प्रखण्ड के दुधपुरा पंचायत के गरुआरा ताल दशहरा गांव में अग्निपीड़ितों के बीच लोजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे अनाज । मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को समस्तीपुर प्रखण्ड के गरुआरा ताल दशहरा गांव में 11 अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण लोजपा कार्यकर्ताओं ने किया । इसके साथ ही सरकारी अधिकारियों से पीड़ितों को अविलंब सरकारी अआपदा राहत सामग्री एवं मुआवजा उपलब्ध कराने के लेकर बात किया गया। वहीं सरकारी पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि हर हाल में अग्नि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जायेगा । अग्नि पीड़ितों से मुलाकात कर मदद करने वालों में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नीरज भारद्वाज 'प्रभात झा, मुरारी तिवारी इत्यादि मुख्य थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma