राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के खगड़िया जिला सचिव प्रवीण कुमार प्रियांशु ने लॉकडाउन के अनुपालन कराने की किया राज्य सरकार से मांग
खगड़िया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 अप्रैल,20 ) ।
इस समय पुरा विश्व कोरोना की चपेट में है जनता ना घर से बाहर ना आए उसके लिए सरकार और प्रशासन के द्वारा हर प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन खगड़िया जिला के अंतर्गत शुम्भा गाजी घाट पंचायत जो कि अलौली प्रखण्ड के अंर्तगत आते हैं जहाँ लाॅकडाउन का धड़ल्ले से मजाक उड़ाया जा रहा है। कोई व्यक्तियों में ना सामाजिक दुरी का ख्याल और ना लाॅकडाउन का थोड़ा सा भी असर है।इसकी जानकारी राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के जिला सचिव प्रवीण कुमार प्रियांशु ने खगड़िया जिला पदाधिकारी,पुलिस अधीक्षक एंव दण्डाधिकारी को फोन एंव फोटो और विडियो के माध्यम से भी जानकारी दिया । परन्तु अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकला और ना ही सामाजिक दुरी का किसी भी व्यक्तियों के पास ख्याल नहीं है।इस पर स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा भी कोई सख्त कदम अभी तक नहीं उठाया जा रहा है। शुम्भा चौक पर धड़ल्ले से जरुरी के अलावा गैर जरुरी दुकानें भी खोले जा रहे हैं।और बगल के पड़ोसी जिले में चलंत दुकानदार भी गाँव फेरी वाले भी बड़े आराम से गाँव का भ्रमण करते हैं । जिसे भी कोई रोक ठोक नहीं है,वो भी बिना सामाजिक दुरी के साथ, साथ ही अभी तक इस पंचायत में बिहार सरकार के व्दारा जो राशन की सामग्री स्थानीय डीलर के व्दारा खाद्य सामग्री का भी बँटवारा नहीं किया गया है,जिस वजह से आम जनता में भुखमरी की हालात बनी हुई है,और साथ भारत सरकार के व्दारा उज्जवला योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि भी बहुत लोंगो के खाते में अभी तक नहीं आया है,जिससे आम आदमी रोज बैंको का चक्कर लगा रहे हैं । इन्होंने राज्य सरकार एवं प्रशासन से आग्रह किया है कि इस पर अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग किया है । उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के खगड़िया जिला सचिव प्रवीण कुमार प्रियांशु ने दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma