विमल किशोर सिंह
( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)13अप्रैल 2020
सीतामढ़ी/ रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव के वार्ड नं 13 में सोमवार को लगभग बारह बजे अचानक आग लगने से तीन लोगों का घर जलकर राख हो गया है.आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घर में रखे बर्तन, अनाज, कपड़ा,मोबाइल, मोटरसाइकिल,भैंस, बकरी एवं नकदी सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. घर जलने वालों में नन्दू महतो, नन्द किशोर महतो एवं अमर महतो का नाम शामिल है. अग्निशामक दस्ता एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पंचायत के मुखिया प्रेमचंद कुमार ने अपने नीजि कोष से पीड़ित परिवार को 25-25 किलो अनाज एवं 5-5 हजार रुपये का सहयोग दिया. वहीं आग लगने की खबर सुनकर रीगा चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक शशि गुप्ता एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश धामा पहूंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और अनाज, वस्त्र एवं नकद राशि भी मुहैया कराई.रीगा चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि चीनी मिल के मुख्य प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश धानुका का निर्देश है कि देश, राज्य और चीनी मिल क्षेत्र में आने वाली आपदा की घड़ी में जरुरतमंदों के बीच जाकर सभी प्रकार की सहायता मुहैया कराई जाए, ताकि किसी को भी दिक्कत ना हो. महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में आम लोगों की मदद करना धानुका परिवार की पहली प्राथमिकता है.घटना की जानकारी सीओ राम उरांव को दे दी गई है.
Published by -Vimal Kishor Singh