अपराध के खबरें

बिहार सरकार की सात निश्चय योजना में एक हर घर नल जल योजना समस्तीपुर जिले में बना लूट का अखाड़ावार्ड सदस्य हो रहें हैं मालोमाल

राजेश कुमार वर्मा/विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी, अधिवक्ता
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 अप्रैल,20 ) ।
समस्तीपुर जिले के प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में बिहार सरकार के द्वारा संचालित सात निश्चय योजना में एक हर घर नल जल योजना की लूट का अखाड़ा बना हैं पंचायतों में । मालूम हो की जिले के 20 प्रखंडों में से एक प्रखंड कल्याणपुर की सच्चाई सिर्फ एक पंचायत का लिया गया तो पता चला की कल्याणपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाला नामापुर पंचायत के सभी वार्ड में पाईप, क्नेक्शन तो दे दिया गया है। लेकिन जल की व्यवस्था किसी किसी वार्ड में नहीं की गई है। वहीं इसी पंचायत के वार्ड नंबर 09 में हर घर नल जल का काम वर्षों पूर्व हो गया परंतु वार्ड नंबर 09 की आधी आबादी में नल की टोंटी तो हैं परन्तु जल वार्ड की आधी आबादी के पास नहीं है । नामापुर पंचायत के पूर्व मुखिया अर्पणा देवी के पति डॉ० मनोज ठाकुर ने संवाददाता को बताया की नल जल का काम वर्षों पूर्व ही हो गया परंतु आज तक किसी योजना और प्रकरण राशि का बोर्ड तक नहीं लगा । वहीं जल के पाइप की स्थिति यह है कि खंड में खंड मटियामेट हो रहा है । वार्ड 09 के आधी आबादी के पास नल लगा है पर उसमें जल नहीं है । वहीं वार्ड नं० 09 के वार्ड मेंबर मीना देवी से पूछने पर बताया गया कि पंचायत के सचिव चंदेश्वर भगत से जाकर पूछिए पैसा कहां गया और काम क्यों नहीं हुआ । वहीं पुनः संवाददाता ने नामापुर पंचायत सचिव चंदेश्वर भगत से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की दर्जनों बार कॉल किया परंतु फोन नहीं उठाएं । वहीं इस बात की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर को नल है पर जल नहीं की सारी बातें उनके सरकारी नंबर के व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से दी गई है । परन्तु समाचार लिखे जाने तक प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर ने वाट्सएप मैसेज नहीं देख पाऐं है और नाहीं कॉल का रिप्लाई किया है । इस पर टिप्पणी करते हुऐ रिसर्च एण्टीकरप्सन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने संवाददाता को कहां की एक पंचायत को छोड़िए लगभग प्रखंड के आधी से उपर पंचायतों का यहां यही हाल है । जनता त्रस्त, वार्ड सदस्य मस्त, पदाधिकारी स्वस्थ हैं तो हरेक विकास की योजना चुस्त वो दुरुस्त दिखेगा हीं । उन्होंने आगे कहां की अगर जिला प्रशासन निष्पक्ष एंव स्वतंत्र होकर जांच करें तो इस जमीनी नल जल की होने वाले घोटाले को उजागर अवश्य कर सकते हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live