अपराध के खबरें

मालिक व शिक्षक संस्थान करे तीन माह का फीस माफ: अविनाश सिंह चन्देल


राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अप्रैल,20 ) । जिले के भाजपा युवा जिला कोषाघ्यक्ष सह वारिसनगर विधानसभा प्रभारी अविनाश सिंह चन्देल ने अन्तराष्ट्रीय कोरोना संक्रमण के इस विपदा कि घड़ी मै सभी मकान मालिक व शिक्षण संस्थान के चैयरमैन  से आग्रह किया है कि वे अपने किरायेदारों से व स्कुली छात्रों से तीन महीने का किराया व फीस न ले,उन्होने कहा कि इस विषय पर सरकार को भी फैसला लेना चाहिये,मेरे युवाओं के हित मै यह फैसला बड़ा कदम होगा,सभी नागरिक से आग्रह किये अपने आस-पड़ोस के गरीबों,भूखे लोगो को भोजन कराये,युवा पिढी को आगे आकर संक्रमण से बचने हेतु जागरूक अभियान चलाकर कोरोना के खिलाफ जारी जंग मै हिस्सा लेकर इसे दूर करने मै मदद करे,उन्होन कहाँ कि शहर गाँव-घर के आसपास के सभी क्षेत्रों मै साफ-सफाई,पर ध्यान दे,इतना ही नही साबून से हाथ हर समय साफ करे,भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से परहेज करे,सोशल डिस्टेन्स,का पालन करे,घरो मै रहे सुरक्षित रहे,
*कोरोना को हराना है,भारत को जिताना है* समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live