जख्मी हालत में वार्ड सदस्य को निजी अस्पताल से रेफर के बाद लाया गया सदर अस्पताल
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 अप्रैल,20 ) ।
समस्तीपुर से बड़ी खबर आ रही है जहाँ बेखौफ अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला जहां एक तरफ पूरा देश लॉक डाउन में हैं वहीं अपराधी बेलगाम है । जहाँ अपराधियों ने वार्ड सदस्य को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक संतोष का ईलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है । मौके पर पुलिस पहुँचकर जांच कर तफ़्तीश में जुट गई है। उक्त मामला जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर गांव का बताया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर हलई पथ पर दर्जनिया पुल व पेट्रोल पंप के बीच अज्ञात अपराधियों ने निकसपुर पंचायत के वार्ड 08 निवासी ननकी राय का पुत्र व वार्ड 08 के वार्ड सदस्य संतोष कुमार राय (30) को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली की आवाज पर ग्रामीण जुटे व जख्मी युवक को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी हालात चिंताजनक देख स्थानीय चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर के लिए रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार वह हरपुर भिण्डी गांव की ओर से बाईक से आ रहा था। इस संबंध में ताजपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने पूछने पर बताया कि जख्मी युवक के फर्द ब्यान के बाद अनुसंधान में घटना की सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल पुलिस अपराध कर्मियों की तलाश में जुट गई है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद/सिकंदर हई की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma