राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अप्रैल,20 ) ।
स्थानीय उजियारपुर के विधायक सह राजद के प्रदेश महासचिव आलोक कुमार मेहता ने हरियाणा एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कोरोना वायरस संकट काल में लागू लॉक डाउन के बीच विधान सभा क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की सहायता करने का आग्रह किया है।
कोरोना संकट के बीच देश मे हुए लॉक डॉउन में उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनो से अधिक मजदूर दूसरे राज्य में फसे हुए है । जहा सभी भुखमरी के कगार पर पहुच चुके हैं। उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता हरियाणा, तेलंगना, दिल्ली सहित अन्य प्रदेश में फसे लोगो की समुचित व्यवस्था को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित हरियाणा, तेलंगना दिल्ली के मुख्यमंत्री को मेल के जरिए पत्र भेजकर मजदूर को हर संभव मदद करने की मांग किया है । श्री मेहता ने बताया कि वह प्रत्येक दिन उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र सहित बिहार के अन्य जिलों के दर्जनो मजूदरों फोन पर सम्पर्क कर रहे है । उन्हें हर सभवः मदद पहुचने के लिए में काम रहा हूं । मैने राजद विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष से सम्पर्क कर उन्हें मदद करने का प्रयास कर रहा हूँ । उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ठाकुर ने दिया ।समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar