अपराध के खबरें

धर्म का प्रचार करने पहुंचे दस इस्लामी धराएदो कोराना संदिग्ध को चिकित्सीय जांच हेतु भेजा गया सदर अस्पताल



राकेश यादव 

बछवाडा़/बेगूसराय,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । सम्पूर्ण लाॅकडाउन के क्रम में अतिआवश्यक कार्यों को छोड़कर बेवजह घरों से निकलने पर पुरी तरह पाबंदी है । वहीं बाहर से आकर गांव में धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे मुस्लिम समुदाय के कुल दस लोगों को बछवाडा़ पुलिस नें पकड़ा है । बताते चले कि सोमवार को कादराबाद में दस बाहरी व्यक्ति मुस्लिम धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे थे। इसकी सुचना पाकर बछवाडा़ बीडीओ डा०विमल कुमार पुलिस एवं चिकित्सीय दल-बल के साथ कादराबाद गांव पहुंचकर उक्त सभी लोगों को हिरासत में लिया । तत्पश्चात पूछ-ताछ के दौरान यह पता चला कि उक्त सभी धर्म प्रचारक मो०चांद, मो०तावीस, मो०गुलज़ार, मो० इमतियाज, मो०मोनी, मो०मजहर, मो०युसूफ, मो०शकील, मो० जाहिद, मो०सुफियान सभी बारो (बरौनी) के रहनेवाले हैं । इस दौरान पकडे़ गये लोगों नें बताया कि सम्पूर्ण बिहार के विभिन्न गांव-मुहल्ले जाकर अपने धर्म का प्रचार-प्रसार कर इस्लाम के प्रति अलख जगाना इसका मकसद है । प्रचार के दौरान उक्त सभी लोग मंसूरचक आए थे । जहां लाॅकडाउन की घोषणा होने के कारण विगत सप्ताह भर से कादराबाद के वार्ड 04 में शरण लिए हुए था । वहीं बीडीओ के आदेश पर पकडे़ गये उक्त सभी लोगों को चिकित्सीय जांच के औपचारिकता पुरी कर निकटतम आइसोलेशन वार्ड कादराबाद मदरसा इमामगंज में रखा गया है । जबकि शेष दो व्यक्तियों को कोरोना संदिग्ध करार देते हुए मो०सइयद जैद अहमद एवं मो०इमतियाज को कोरोना के विशेष जांच हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है । मौके पर डा०शशिभूषण पंडित, डॉ०जिवछ साह समेत अन्य स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live