अपराध के खबरें

डीएम एवं एसपी ने नानपुर प्रखंड में बने कन्टेन्मेन्ट जोन का किया निरीक्षण



विमल किशोर सिंह


सीतामढ़ी/जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने वरीय पदाधिकारियों के साथ जिले के नानपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद बनाए गए कन्टेन्मेन्ट जोन का निरीक्षण किया. तीन किलोमीटर के दायरे में सरकारी एवं नीजि प्रतिष्ठानों को बन्द रखने का निर्देश जारी किया है साथ ही एक घर से निकलने एवं वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगा दिया गया है वहीं सारे प्रवेश एवं निकास मार्गो पर बैरिकेटिंग कर दिया गया है. उन्होंने कोविड केयर सेन्टर का भी निरीक्षण किया.डीएम द्वारा एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया जो पेट दर्द से बेचैन थी.जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कन्टेन्मेन्ट जोन में जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करवाएं, तथा उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें.गौरतलब हो कि राजकीय मध्य विद्यालय शरीफपुर गौरी के आसपास के तीन किलोमीटर के क्षेत्र को कन्टेन्मेन्ट जोन घोषित किया गया है जो पूर्णतः प्रतिबंधित है.डीएम ने पूरे कन्टेन्मेन्ट जोन के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. कन्टेन्मेन्ट क्षेत्र के तीन किलोमीटर के दायरे के सभी सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान स्कूल एवं कॉलेज, दूकान तथा सभी प्रकार के परिचालन आवाजाही एवं अन्य गतिविधियां पूर्ण रूप से बंद रहेगी. कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नही निकलेंगेऔर ना ही आसपास के किसी व्यक्ति से मिलेंगे. सभी व्यक्ति अपने घरों में साफ सफाई का ध्यान रखें घर के कोने कोने को भी साफ करें बार बार साबुन से कम से कम बीस सेकंड तक हाथों को अच्छे से धोते रहें एवं सेनेटाइजर से हाथों को सेनेटाइज करते रहें. शौचालय एवं स्नानागार की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें. सभी व्यक्ति अपने मुंह पर मास्क अथवा गमछे का प्रयोग जरूर करें.किसी भी व्यक्ति को खांसी या बुखार अथवा सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 06226-250316पर संपर्क करें. सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. सभी के घरों पर बाजार मूल्य पर दूध, सब्जी एवं आवश्यक खाद्य सामग्री जिला प्रशासन के सहयोग से उपलब्ध कराया जाएगा.सामान पहूंचाने एवं लेने वाले व्यक्ति सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क या गमछा मुंह को ढ़ककर रखेंगे. उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभात भूषण, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, नानपुर बीडीओ आदि उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live