गांव में रोष व्याप्त खबरों का किया खण्डन
खेरागढ़/आगरा, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अप्रैल,20 ) । आगरा जिले के खेरागढ़ अन्तर्गत कागारौल पुलिस द्वारा टूटी हुई मूर्ति की जगह नई मूर्ति स्थापित करने पर गांव वालों ने पुलिस की प्रशंसा की,गांव में रोष व्याप्त की खबरों का किया खण्डन । मालूम है कि विगत् दो दिन पहले कागारौल किरावली मार्ग पर नीमरी वाले बाबा के आश्रम पर कुछ अराजक तत्वों के द्वारा मंदिर पर बने मंदिर की मूर्तियों को खण्डित कर दिया था । जिसके लेकर गांवों वालों द्वारा पास के ही थाना कागारौल इंचार्ज राकेश यादव को सूचना दी गई । इसके बाद थाना पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों को तुरंत सूचना दी । सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी अछनेरा वीएस वीर कुमार व थाना पुलिस मौके पर आकर तत्काल आगरा से नई मूर्ति मंगवा कर मंदिर में मूर्ति लगवाई । समस्त क्षेत्रवासियों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की । वहीं गांव में टूटी मूर्ति को लेकर रोष व्याप्त की खबरों को गलत बताया। मूर्ति तोड़ने वाले दोसियों की जांच पुलिस द्वारा चल रही है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा खेरागढ़ से डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma