सीतामढ़ी, बिहार (मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 22 अप्रैल 20) देश ही नही पूरा विश्व वर्तमान में वैश्विक आपदा कोरोना जैसी महामारी से पीड़ित है इसी बीच राजस्थान के कोटा में भी बहुत सारे छात्र देश के अन्य भागों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने जाते है जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के छात्र कोरोना के देश मे लोकडाउन के कारण हजारो छात्र फंसे हुए है तथा उन सभी को बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इसी बीच जिसमे सीतामढ़ी और शिवहर के छात्र एवं छात्राये भी फंसे हुए है । इस वैश्विक आपदा के देखते है को विधान पार्सद दिलीप राय ने जनहित में इलेटर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार से राजस्थान में फंसे छात्रों को घर वापसी हेतु 20 वाहन के हेतु वाहन परमिट देने की अनुरोध किये । सभी वाहन माननीय विधान पार्षद दिलीप राय अपने निजी खर्च से फंसे छात्रों को अपने प्रदेश वापस करवा रहे है ।