खगड़िया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । खगड़िया जिला के अलौली प्रखण्ड निवासी काॅग्रेस सेवादल के पुर्व जिला अध्यक्ष एवं पुर्व मुख्य संगठक शशिभुषण सिंह की आकस्मिक निधन पर काॅग्रेसजनो में शोक की लहर फैल गई ।काॅग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानुप्रताप उर्फ गुड्डु पासवान ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गुड्डु पासवान ने कहा कि शशि भुषण बाबु हमलोगों के बीच नही रहे लेकिन इनकी कृति एवं इनके कुशल व्यवहार एवं एक समर्पित काॅग्रेसी के रुप में इनको सदैव याद किया जाएगा।इनका निधन खगड़िया जिला काॅग्रेस पार्टी के लिए अपूर्णीयक्षति है।ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।काॅग्रेस के पुर्व जिला अध्यक्ष सुजय कुमार ने कहा कि शशि भुषण सिंह जी एक सच्चे काॅग्रेसी एवं कुशल व्यवहारिक व्यक्ति थे।जिला उपाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिन्हा,बुद्धदेव प्रसाद यादव,जयकृष्ण सिंह,खतीबुर्र रहमान,प्रीति वर्मा,गायत्री भारती, शमा प्रवीण,जिला प्रवक्ता अरुण कुमार,नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी,विरेन्द्र मोहन झा,मनोज चौधरी,विनोद राम,मुरारी सिंह,कैलाश शर्माआदि नेताओ ने शोक प्रकट किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma