राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 अप्रैल,20 ) । नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के परिसर में नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्व युवा मंडल जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के सौजन्य से कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन के कारण पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के युवा समन्वयक अमित कुमार ने राहत सामग्री प्रदान कर वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के संस्थापक सचिव सुरेंद्र कुमार चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ० मिथिलेश कुमार नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल उमेश प्रसाद आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रंजीत कुमार युवा सौर्य के सचिव दीपक कुमार स्वर्णिम सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार संजना संकल्प फाउंडेशन की सचिव संजुशर्मा चाइल्डलाइन की समन्वयक माला कुमारी कौशल कुमार इडेन पब्लिक स्कूल के बृज किशोर लक्ष्मी साह आदि कई लोग उपस्थित थे| 50 से ज्यादा लोगों को साडी चावल साबुन मास्क आदि प्रदान किया गया |बताते चलें कि नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के युवा मंडल ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के कारण लाक डाउन से प्रभावित लोगों को राहत कार्य पहुंचाएंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma