(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/बैरगनिया प्रखंड कार्यालय खुलते ही गैर राशन कार्डधारी पहूंचकर बीडीओ से राशन उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं. वहीं बीमारी का इलाज करवाने के लिए वाहनों का पास निर्गत करने के लिए पहूंचे थे. बेंगाही वार्ड नं दो के कमलेश राम कहते हैं कि मेरे पास राशनकार्ड नही है तो डीलर अनाज नही देते हैं, इसलिए बीडीओ साहब के पास आए हैं. वहीं नगर पंचायत के वार्ड नं 14 पटेल टोला के जयराम साह ने कार्ड नही होने के कारण राशन नही मिलने की बात बताकर राशन दिलाने का आग्रह बीडीओ से किया. भकुरहर गांव के नेक मोहम्मद बताते हैं कि मेरी भांजी की तबीयत खराब है जिसे डॉ ने रेफर कर रखा है उसे ले जाने के लिए वाहन पास की आवश्यकता है.ऐसे कई लोग हैं जिन्हें पास की आवश्यकता है. बीडीओ विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आवश्यकता अनुसार पास निर्गत किया जा रहा है वहीं जिला से बाहर जाने वाले लोगों के आवेदन को जिला प्रशासन को अग्रसारित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गैर राशन कार्डधारी को परेशानी हो रही है लेकिन वर्तमान में उन्हें राशन उपलब्ध करवाने की कोई व्यवस्था नही है. सरकार का दिशा निर्देश आने पर उन्हें सरकारी सहायता जरूर उपलब्ध कराई जाएगी. प्रखंड कार्यालय में कर्मचारी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए देखे गए.किसी प्रकार के वाहनों के नही चलने के कारण कार्यालय पहूंचने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.