अपराध के खबरें

बंद करो ये थोथा भाषण - गरीबों को चाहिए भोजन और राशन - पानी : फूलबाबू सिंह

भूख की बात नही है छोटी - गरीबों को दो चावल रोटी - रिंकी कुमारी



सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 अप्रैल,20 ) । 
*भूखे पेट को भात दो - कोरोना को मात दो* नारे के साथ भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने उजियारपुर के विभिन्न पंचायतों में राष्ट्रव्यापी मांग दिवस के तहत थाली - गमला बजाकर हर गरीब परिवार को राशन देने की मांग सरकार से किया है | जिला पार्षद रिंकी कुमारी ने कहा कि नोवेल कोरोना की त्रासदी ने मजदूरी कर जीवन गुजर- बसर करने वाले गरीब परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा कर दिया है | नीतीश सरकार थोथा घोषणा करने में लगा है उजियारपुर में पिछले चार महीने से अन्नतोदय राशन कार्ड धारी सैकड़ों परिवार के नाम पर राशन उठाव के बावजूद भी उनको राशन नही दिया जा रहा है। खादय सुरक्षा के कार्ड बनते समय बहुतेरे ऐसे परिवार जिनका बेटा अपने माता-पिता से अलग था उसके कार्ड में माता-पिता का नाम शामिल कर दिया गया और अब बूढ़े माता-पिता का अन्नतोदय राशन यह कह कर डीलर नही दे रहा है कि आप के नाम से खादय सुरक्षा का राशन मिल रहा है। इस तरह सैकड़ों क्विंटल राशन की कालाबाजारी एमओ और एसडीओ की मिलीभगत से राशन माफिया कर रहा है । जिला पार्षद ने मांग किया है कि सरकार के घोषणा के मुताबिक प्रत्येक परिवार को तीन महीने का एकमुश्त अतिरिक्त राशन तत्काल वितरण करवाया जाए।
भाकपा-माले जिला स्थाई कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने भूख के खिलाफ भात के लिए राष्ट्रव्यापी मांग दिवस पर प्रशासन के कारगुज़ारी का खुलासा करते हुए कहा है कि राशन माफिया द्वारा प्रशासनिक मिलीभगत से बड़े पैमाने पर राशन की कालाबाजारी की योजना है उपभोक्ता को पूर्व से मिल रहे राशन भी दिया जाना है साथ ही तीन महीने का मुफ्त में अतिरिक्त राशन मुफ्त में दिया जाना है। इसके अलावा पंचम वित्त आयोग की राशि से हर ग्राम पंचायत में सेनेटाईजर, मास्क और साबुन आदि हर जरूरतमंद परिवार को दिया जाना है। लेकिन, इस तरह की कार्य धरातल पर नदारद है केवल दिखावा किया जा रहा है। लॉक डाउन में मांग दिवस पर महेशपट्टी में गंगा प्रसाद पासवान, मो० फरमान, शहवाज, मिराज, चैता दक्षिणी में दिलीप कुमार राय, रामाशीष राय, युगल राय, राहुल कुमार, रेणु देवी, कंचन देवी, रंजीत कुमार,भगवानपुर देसुआ में फूलेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में और विरनामा में सत्यम कुमार पोद्दार के नेतृत्व में मांग दिवस को लागू किया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live