अपराध के खबरें

कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर ईश्वर दयाल मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक ने जनजागृति के तहत साबुन,मास्क, सैनिटाइजर टराईजर बांटा



अगमकुआं थाना में कर्मियों के साथ साथ थानाध्यक्ष को पहनाया मास्क

सोशल डिस्टेंस से कोरोना को दूर करने का पढ़ाया पाठ 

राजेश कुमार वर्मा

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर ईश्वर दयाल मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक ने जनजागृति के तहत साबुन,मास्क, सेनेटराईजर बांटा । जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को लॉक डाउन के 12वें दिन ईश्वर दयाल मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० आनन्द प्रसाद की ओर से हाथ धोने के लिए साबुन, हैण्डवाश, सेनेटराईजर के साथ ही मास्क बांटे गए । उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अगमकुआं थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष सहित अन्य कर्मियों को मास्क पहनाया फिर साफ- सफाई के साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाकर उठने- बैठने का पाठ पढ़ाया । उपरांत  बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में बसे मलिन बस्तियों में महिलाओं को साबुन और मास्क बांटे और कोरोना महामारी से बचने के लिए घर में रहें सुरक्षित रहे, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही 05 अप्रैल को प्रधानमंत्री के निर्देश पर घरों की सारी बती गुल कर दीया,मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाईल लाईट रात्रि के 09.00 बजे मे घर की बालकनी को उजाला कर इस महामारी को दुर भगाऐं । इस मौके पर डॉ० आनन्द प्रसाद के साथ में आम जनमत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका पासवान सहित सुनीता प्रसाद, इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live