समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 अप्रैल,20 ) ।
लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों को वापस प्रदेश बुलाने हेतु भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिख कर अपेक्षित पहल करने का आग्रह किया जाएगा । इस आशय को लेकर समाजसेवियों ने आपस में विचार -विमर्श किया । विचार -विमर्श के दौरान सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया । विचार -विमर्श के उपरांत स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि बिहार सरकार तुरंत गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब सरकारों से बात कर सभी बिहारियों को वापस लाएँ। यह सरकार की नैतिक ज़िम्मेवारी है। मौके पर रेलवे ट्रेड यूनियन (ECRKU) नेता एस.के.निराला, L.I.C के वरीय अभिकर्ता प्रमोद कुमार पप्पू, NGO संचालक रमेश कुमार राय, समाजसेवी वीरेन्द्र कुमार राय, समस्तीपुर विकास मंच के प्रखंड संयोजक मनोज कुमार राय मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma