अपराध के खबरें

कोरोना के कहर से गरीब परिवार के समक्ष उत्पन्न हुई भूखमरी की स्थिति,सरकारी सहायता नगण्य



जिला प्रशासन के तुगलकी फरमान के कारण बाहरी सहायता हुआ बंद

राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले में कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के कहर से अब कराहने लगें है, गरीब मजदूर परिवार के लोग । क्योंकि सरकारी सहायता नगण्य हैं और बाहरी जो सहायता मिल रहा था । उसे जिला प्रशासन के तुगलकी फरमान के कारण स्वंयसेवकों, जनप्रतिनिधियों ने बंद कर दिया । आज जब रिसर्च एण्टीकरप्सन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के प्रमण्डलीय प्रमुख राजेश कुमार वर्मा ने  जिन जिन स्थल पर स्वंयसेवकों,जनप्रतिनिधियों द्वारा लाचार, निर्धन, बेसहारा गरीब परिवार के लोगों को भोजन का पैकेट के साथ ही अन्य सामग्री दिया जाता था का भ्रमण हाल चाल जानने के लिए किया तो वहां का हाल देखा नहीं जा रहा था । क्योंकि वो लाचार और बेसहारा गरीब, निर्धन महिला, पुरूष, बच्चे भोजन की आस लगाए टकटकी निगाहों से आने जाने वाले राहगीरों को देख रहे थे की शायद कोई भोजन के पैकेट लेकर आया है । अब बेचारे दो दिनों से भुखे मर रहे है, क्योंकि भीख मांगने जा नहीं सकते, सड़कों पर मांग नहीं सकते, दूकाने बंद हैं, घरों के दरवाजों पर मांगने जा नहीं सकते । क्योंकि कोरोना की कहर से आक्रांत होने की डर से लोग दूरी बनाने का कार्य करने लगे है ।अब क्या होगा राम ही जाने सोचकर भूखे प्यासे कोरोना के कहर और सरकारी सहायता की आस में उसी स्थल पर टकटकी लगाऐं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुऐ जमें बैठे है । उपरोक्त नजारा शहर के स्टेशन रोड में अपने जिंदगी की आस लगाऐ भोजन की आस में टकटकी निगाहें बिछाऐं बैठे है । रिसर्च एण्टीकरप्सन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के  प्रमण्डलीय प्रमुख राजेश कुमार वर्मा ने त्राहिमाम संदेश को देखते हुऐ  प्रेस ब्यान जारी कर जिला प्रशासन के साथ साथ राज्य सरकार से गरीब, निर्धन, बेसहारा, लाचार लोगों के लिए भोजन के साथ साथ अन्य सामग्री यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live