पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
समाजसेवी सह आम आदमी पार्टी के खजौली विधानसभा चुनाव-2020 के भावी उम्मीदवार अमित कुमार महतो जी ने वैश्विक महामारी बन चुके कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस के कारण हुए इस लॉक डाउन के कारण गरीब लोगों की बीच आज खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर प्रखंड के पीठवा टोल, बैरा, परसा, इनरवा बॉर्डर, कचेरी टोल इत्यादि जगहों पर जाके लगभग 200 परिवारों को डोर-टू-डोर जेक राशन वितरण किया।इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गए लॉक डाउन के पालन को कहा साथ होली सोशल डिस्टनसिंग बरतने को भी लोगों कही।
आज इस काम मे उनके साथ जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार, गौरी कुमार, रोशन पूर्वे ने सहयोग किया और इनके साथ जाके वितरण किया गया।इस मौके पर अमित कुमार महतो ने बताया कि इस तरह का कार्य अभी अनवरत जारी रहेगा।