अपराध के खबरें

सीवान जिले के बसंतपुर, गोरिया कोठी, महाराज सीमा सील,बंद हुआ राहत वितरण कार्य


अनूप नारायण सिंह 

सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20)।सीवान जिले के बसंतपुर, गोरियाकोठी, महाराजगंज सीमा सील होने के बाद बंद हुई राहत सामग्री वितरण कार्य, मसरख बनियापुर इकमा माझी तरैया पानापुर में युद्ध स्तर पर बांटे जा रहे हैं अनाज । कोरोना के कहर लॉक डाउन के बावजूद सोशल मीडिया को हथियार बनाकर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री ख्याति  सिंह सारण प्रमंडल में लोगों की सेवा के लिए तत्पर है.  इलाके के 300 से ज्यादा पंचायतों को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सहायता ग्रुप से जुड़ा है आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ख्याति  सिंह ने बताया कि इन इलाकों में  अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों तक जीवन रक्षक दवाएं सेनेटरी नैपकिन मास्क व सैनिटाइजर पहुंचा रही है. लॉक डाउन  में गंभीर रूप से बीमार इलाके के लोगों के लिए उनकी तरफ से निशुल्क एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है उनके कार्यकर्ता तरैया मसरख एकमा माझी बनियापुर में पूरे मुस्तैदी के साथ तैनात है. इलाके में करोना के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की पूरी  देखरेख पटना व दिल्ली कार्यालय से की जा रही है. सर्वविदित है कि ख्याति सिंह भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री हैं उनके पति मतंग सिंह केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं जो छपरा जिले के तरैया थाना के आकुचक गांव के निवासी है. क्या पी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर के माध्यम से क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा जागरूक लोगों को जोड़ा गया है जो क्षेत्र की समस्याएं उनसे बता रहे हैं जहां तक संभव हो रहा है लोगों को सहायता उनकी टीम के द्वारा दी जा रही है बिहार में अरनव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट उनके अभियान का संचालन कर रहा है. उन्होंने बताया कि जो लोग बाहर से लौटे हैं उनको लेकर ग्रामीण इलाके में खतरा बढ़ता जा रहा है इन इलाकों में ना उचित चिकित्सा व्यवस्था है न दक्ष चिकित्सक ऐसे मे झोलाछाप डॉक्टरों से दवाई लेकर लोग खा रहे हैं जो दूसरे के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live