अपराध के खबरें

तस्करी कर लाए जा रहे गुटके सेठ जी के साथ टाटा मैजिक को खाद्य सुरक्षा टीम एवं गोवर्धन पुलिस के संयुक्त कार्यवाही से बरामद कर गाड़ी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया


 डॉ केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट

 गोवर्धन/मथुरा,उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अप्रैल,20 ) । 
 विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम में lockdown के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम एवं थाना गोवर्धन पुलिस चेकिंग कर रही थी । मथुरा रोड से एक टाटा मैजिक गाड़ी नंबर यूपी 85 जेट 9407 गोवर्धन आ रही थी । जिसमें लगभग ₹50000 विभिन्न ब्रांडों का गुटखा बोरियों में भरकर तस्करी के लिए गोवर्धन लाया जा रहा था । जिसको पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मथुरा गोवर्धन रोड पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गोवर्धन क्षेत्र में जबसे लाख डाउन हुआ है तब इसे तंबाकू और गुटखा की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है ₹2 वाला गुटखा ₹5 में बेचा जा रहा है और ₹10 वाला गुटखा ₹20 में बेचा जा रहा है गुटको की धूनी कीमत कर दी है उधर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है इसके बावजूद अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से व्यापारी वर्ग तंबाकू और गुटखा सिगरेट की कालाबाजारी कर मनमाने दामों पर बेचा जा रहा है खाद्य विभाग एवं गोवर्धन पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि गोवर्धन में घुटनों की कालाबाजारी कर दोनों दामों पर बेचा जा रहा है इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए जाल बिछाकर कालाबाजारी कर लाई जा रहे गुटका मैजिक से लगे हुए टाटा मैजिक को पकड़ लिया पकड़ा गया । माल गोवर्धन स्थित व्यापारी पंकज गर्ग हाथी दरवाजा गोवर्धन मथुरा का बताया जा रहा है तस्करी कर गुटका पकड़ जाने के कारण व्यापारियों ब्रोकरों दलालों सफेदपोश राजनैतिक माध्यमों के द्वारा माल को एवं ड्राइवर को छुड़ाने हेतु राजनैतिक दबाव देना व्यापारियों ने चालू कर दिया है और व्यापारियों द्वारा पुलिस एवं खाद्य विभाग पर माल को छोड़ने हेतु नाजायज दबाव बनाया जा रहा है मौके पर संयुक्त कार्रवाई में खाद्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोवर्धन गजेंद्र सिंह गोवर्धन थाना अध्यक्ष लोकेश भाटी एवं अन्य पुलिसकर्मी और खाद्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे अभी तक खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा तस्करी कर लाई जा रहे घुटनों से भरी मैजिक एवं ड्राइवर व्यापारी के खिलाफ थाना गोवर्धन में खबर लिखे जाने तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और मामले को रफा दफा करने की भरपूर कोशिश की जा रही है अब देखना यह है कि खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग किस प्रकार से गुटका तस्करों पर नकेल कसकर तस्करों के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाती है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live