समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 अप्रैल,20 ) ।
जिले के प्रख्यात चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ एन एल झा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। शहर के चीनी मील कैंपस स्थित अपोलो डेंटल एवं मार्क हॉस्पिटल के द्वारा जिले के प्रख्यात चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ एन.एल. झा के आकस्मिक निधन पर अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि डॉ झा हम सबके अभिभावक तुल्य थे उनके चले जाने से जिले को बहुत बड़ी क्षति हुई है। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। इस अवसर पर मार्क हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अभिलाषा सिंह, अपोलो डेंटल के चिकित्सक डॉ दयानंद कुमार, डॉ फारुख आजमी, कुन्दन कुमार आदि ने भी शोक संवेदना प्रकट किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma