अपराध के खबरें

विभागीय अधिकारी एवं कर्मी को नाले की मरम्मती कार्य के लिए कह कर थक चुके शहर के विवेक-विहार मुहल्ला के निवासी

 

बुधवार को नाले में टूटकर गिरा हुआ स्लैब निकालकर नाले की सफाई के बाद जनसहयोग से नया स्लैब बनवाकर नाले पर डालकर चिरप्रतिक्षित कार्य को अंजाम देकर एक अनूठा उदाहरण किया पेश 

नाले में टूटकर गिरा स्लैब निकालकर नाले की सफाई के बाद स्लैब जनसहयोग से नाले पर डाला गया- सुरेंद्र

विभागीय अधिकारी एवं कर्मी पर छोड़ने के बजाए जनसहयोग से बहुतों कार्य किया जा सकता- उमेश

राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 अप्रैल '20 ) । विभागीय अधिकारी एवं कर्मी को कह कर थक चुके शहर के विवेक-विहार मुहल्ला के निवासियों ने बुधवार को नाले में टूटकर गिरा हुआ स्लैब निकालकर नाले की सफाई के बाद जनसहयोग से नया स्लैब बनवाकर नाले पर डालकर चिरप्रतिक्षित कार्य को अंजाम देकर एक अनूठा उदाहरण पेश किया ।
विदित हो कि शहर के विवेक- विहार मोहल्ला के संत पॉल विद्यालय के पास स्थित तिराहे पर नाला का स्लैब टूटकर नाला में गिरकर करीब एक वर्ष पूर्व गिर गया था। इस वजह से नाला पूरी तरह जाम हो गया था साथ ही गाड़ियों की आवागमन में कठिनाई हो रही थी ।इसे लेकर रात के अंधेरे में दर्जनों बार दुर्घटना हो चुकी थी। इसकी शिकायत बार- बार संबंधित अधिकारी, इंजिनियर आदि से की गई थी लेकिन मामला जस का तस पड़ा रहा. अंततः विवेक-विहार मोहल्ला के लोगों ने सामाजिक सहयोग से नया सलैब बनबाया गया. बुधवार को मोहल्ला के लोगों ने ईकट्ठा होकर टूटा सलैब को पंजा, कुदाल, साबल, हथौरा, बांस- बल्ला आदि के सहयोग से निकालकर नाले की सफाई करने के बाद नया सलैब को लाकर नाला पर डालकर कार्य को संपादित किया ।
 मौके पर भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक उमेश प्रसाद, अरुण कुमार, सुभाष चंद्र मिश्र, सोनू कुमार, रामसकल सिंह निराला, चंदन कुमार, छोटू झा, सच्चिदानंद प्रसाद सिंह, सुशील झा, विष्णुदेव प्रसाद, कुंदन कुमार समेत दर्जनों लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में हाथ बटांया ।
भाकपा माले नेता सह विवेक- विहार मोहल्ला विकास समिति के सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकारी अधिकारी एवं कर्मी को कहने के बजाय कुछ काम जनसहयोग से आसानी से किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि इससे अगल-बगल के मोहल्ले में इस प्रकार का काम करने की प्रेरणा मिलेगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live