(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/जिले में हो रही पशुओं की लगातार मौत से पशुपालकों में दहशत का माहौल है.सूत्रों के मुताबिक अभी तक जिले में लगभग 50 बकरियां एवं 5 से 7 भैसों के मरने की खबर है.सोनबरसा प्रखंड में 22 बकरियों की मरने की खबर है वहीं जिले के रीगा प्रखंड के मेहसियां गांव में 11 बकरियां एवं रामपुर गंगौली गांव में एक भैंस मरने की खबर है.पशुपालकों को इस बात का अंदेशा है कि कहीं पशुओं की मौत भी कोरोना के कारण ही हो रहा है. रामपुर गंगौली के भैंस वाले तेजनारायण साह ने बताया कि मैं भैंस को चराने लेकर जा रहा था कि अचानक भैस गिर गई और जब तक किसी बुलाते इसमें भैस मर चुकी थी. दो महीने बाद भैस बच्चा देने वाली थी और कहकर फूटफूटकर कर रोने लगा. वहीं रीगा के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी फ्लू के कारण बकरियों की मौत हो रही है. लोगों के अन्दर जो बातें उत्पन्न हो रही है कि कोरोना वायरस के कारण मौत हो रही है. यह कहना गलत है, कोरोना वायरस के कारण पशुओं की मौत नही हो रही.
Published by-Vimal Kishor Singh