अपराध के खबरें

सड़क हादसे में बाईक सवार एक नवयुवक की रास्ते में ही हुई दर्दनाक मौत, दूसरा घायल इलाजरत


राजेश कुमार वर्मा 
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 )। समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के नागरबस्ती के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत वहीं दूसरा घायल । बताया जाता है की बाईक चालक खानपुर की ओर से समस्तीपुर की ओर आ रहा था जैसे ही नागरबस्ती गांव के पास पहुंचा की सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में एक पोल में जबरदस्त टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों व्यक्ति को उपचार के वास्ते सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया । पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा एक घायल व्यक्ति का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है । मृतक की पहचान मुकेश कुमार 35 वर्ष के रूप में हुई है । वहीं दूसरा घायल की पहचान अजीत कुमार के तौर पर की गई है । बहर हाल पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है। सूत्रों के अनुसार मृतक का गणेश चौक पर फूल का दुकान है। बाइक चालक अपने अपाची संख्या बीआर 06 एजे,3255 पर सवार होकर आ रहा था जो दुर्घटना ग्रस्त हो गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live