समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज 04 अप्रैल,20 ) । आज जब पूरा देश लॉक डाउन के कारण घर पर ठहर गया है । वितरहित शिक्षाकर्मियों को भूखों मरने की नौबत आ गयी हैं । किसी भी सरकार से इन्हें कोई सहयोग या राहत नहीं मिल रही हैं । अपितु वर्षों का बकाया अनुदान भी आदेश के बाबजूद नहीं मिली है तो इस विषम परिस्थिति में बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ पटना के महासचिव प्रो० गणेश प्रसाद सिंह के हवाले से सचिव सह प्रवक्ता प्रो प्रवीण कुमार झा प्रेम ने बिहार के सभी प्रकार के वितरहित (अनुदानित) महाविधालय के प्राचार्य एवं शासी निकाय के अध्यक्ष तथा महाविधालय के वरीय शिक्षक से आग्रह किया है कि -महाविधालय के आन्तरिक भुगतान( जो प्रति माह होता हैं)के रुप में सहयोग किया जाए। हांलाकि महासंघ सरकार से लगातार माँग कर रहा हैं कि लम्बित अनुदान का एकमुश्त भुगतान हो जाए, परन्तु वर्तमान स्थिति में काँलेज प्रबंधन /शासी निकाय से सहयोग की अपेक्षा हैं। उन्होंने
दोनों ही सरकार खासकर बिहार सरकार से प्रो, प्रेम ने विनम्रता से आग्रह किया है कि इस विशेष परिस्थिति में बिहार के आम आवाम को सभी खबरें से रू ब रू करवाने में अपनी महती भूमिका निभाने वाले मीडियाकर्मियों तथा लाँक डाउन को सर जमीन पर वास्तविक रुप में लागू करने मे लगे पुलिसकर्मी तथा बिहार के आम आवाम में वर्षों से शिक्षा का पुनीत कर्तव्य निभाने वाले सभी प्रकार के वितरहित (अनुदानित) शिक्षक एवं कर्मचारियों के लिए भी कुछ राहत पैकेज का भी ऐलान किया जाय। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma